Mini Computer In Hindi और इसकी परिभाषा
What Is Mini Computer In Hindi मिनी कंप्यूटर इन हिंदी
![]() |
| Mini computer in hindi |
नमस्कार दोस्तो कंप्यूटर सीखो वेबसाइट में आपका फिर से स्वागत है। आज का हमारा टॉफिक है कि Mini Computer In Hindi (मिनी कंप्यूटर इन हिंदी) यानि मिनी कंप्यूटर के बारे मे है। इस पोस्ट मे हम मिनी कंप्यूटर की परिभाषा, इतिहास, मिनी कंप्यूटर के प्रकार के साथ - साथ विशेषताओ को विस्तारपूर्वक जानेंगे।
मिनी कंप्यूटर क्या है?
Mini Computer का आकार Micro Computer व मैनफ्रेम कंप्यूटर के बीच का होता है। यानि माइक्रो कंप्यूटर से बड़ा व Mainframe Computer से छोटा होता हैं। ये कंप्यूटर छोटी जगहों जैसे व्यापार (Bissiness), Computer Center आदि में काम मे लिए जाते है। Mini computer का सबसे ज्यादा उपयोग Database management , File handling , Business transaction processing आदि कामो में किया जाता है | मिनी कंप्यूटर को Mid Range Server भी कहते हैं। यह Network का एक भाग माना जाता है।
Definition of Mini Computer In Hindi मिनी कंप्यूटर की परिभाषा क्या है
Mini Computer वे कंप्यूटर होते है जो आकार मे छोटे होते है और इनकी भंडारण समता अधिक होती है। ये कंप्यूटर बहु- प्रयोक्ता प्रणाली के होते है। मिनी कंप्यूटर के बारे आप mini computer wikipedia in hindi पर भी जान सकते है।
Name of First Mini Computer In Hindi
दुनिया का सबसे पहला मिनी कंप्यूटर यानि name of first mini computer जो कि उपयोग मे लाया गया। वह सन् 1960 के लगभग IBM Company (International Business Machines Corporation ) के द्वारा बनाया गया। First Mini Computer का नाम PDP-1 था। शुरुआत में ये मिनी कंप्यूटर Bissiness Application और Service को Target रखते हुए बनाया गया । इसका कारण यह था कि इनकी Performance और Working Power Mainframe Computer के बराबर ही थी।
कंप्यूटर का इतिहास mini computer history in hindi
Mini computer history बहुत शानदार है। Digital Equipment Corp (DEC) कंपनी ने अपना सबसे पहला कंप्यूटर जो कि minicomputer था वो सन् 1960 में जारी कर दिया। इस मिनी कंप्यूटर की कीमत लगभग 125,000 से 250,000 US Dollar में थी। यह कंप्यूटर दुनिया मे आते ही काफी Famous हुआ। Mini Computer का Development बेंजामिन कर्ले ने किया था। DEC Company ने जो कंप्यूटर बनाया उसका नाम PDP-1 रखा जो कि एक Small Interactive computer था। PDP- 1 Mini computer लगभग 120,000 Dollar में Sell किया गया था। जो कि उस समय सबसे सस्ता Computer था। PDP -1 एक 18 Bit Machine थी, जिसको बेंजामिन कर्ले ने बनाया था। दोस्तो वैसे इससे पहले भी IBM कंपनी ने 1940 मे एक मिनी कंप्यूटर का निर्माण किया था।और उसका इस्तेमाल Computer Business Applications और Service को ध्यान में रखते हुए इसको बनाया था। इनके Performance और Working Capacity Mainframe computer के समान होती है।
Ye bhi dekhe pillow casey
Ye bhi dekhe pillow casey
मिनी कंप्यूटर के उपयोग Use of Mini Computer In Hindi
इनका अधिकाधिक प्रयोग प्रक्रिया नियंत्रण (process control) में होता है
इसे किसी Computer Network के केंद्रीय कंप्यूटर के रूप में प्रयोग किया जा सकता है।
मिनी कंप्यूटर का use कंप्यूटर के छोटे कामो मे होता है।
इस कंप्यूटर का प्रयोग Scanning और Printing मे काम लिया जाता है।
मिनी कंप्यूटर के उदाहरण Examples of Mini computer
माइटी फ्रेम और मेक मिनी मिनी कंप्यूटर के उदाहरण है।
मिनी कंप्यूटर की विशेषताए Feature of mini computer in hindi
इनका आकार Micro computer से बड़ा तथा Mainframe से छोटा होता है।
इन कंप्यूटर को एक से अधिक (बहुत अधिक नहीं) व्यक्ति एक साथ काम में ले सकते हैं।
यह कंप्यूटर बहु-प्रयोक्ता प्रणाली पर आधारित होने के कारण वितरित डाटा प्रोसेसिंग (Distributed data processing) में इनका Use किया जाता था।
उनकी Storage Capacity तथा Processing Speed Microcomputer की तुलना में अधिक होती हैं।
इनकी Rate भी 5-7 लाख रुपये अथवा इससे अधिक होती है।
इनका अधिकाधिक प्रयोग प्रक्रिया नियंत्रण (process control) में होता है तथा इसे किसी Computer Network के केंद्रीय कंप्यूटर के रूप में प्रयोग किया जा सकता है।
PDP-1, DEC आदि सर्वाधिक प्रचलित मिनी कंप्यूटर है।
इनका अधिकाधिक प्रयोग प्रक्रिया नियंत्रण (process control) में होता है तथा इसे किसी Computer Network के केंद्रीय कंप्यूटर के रूप में प्रयोग किया जा सकता है।
PDP-1, DEC आदि सर्वाधिक प्रचलित मिनी कंप्यूटर है।
निष्कर्ष:-
आज कि ये पोस्ट about mini computer in hindi यानि मिनी कंप्यूटर क्या है के बारे मे थी। इस पोस्ट मे आपने जाना की mini computer in hindi, what is mini computer in hindi, name of first mini computer, आदि के बारे मे। ये पोस्ट अगर आपके हेल्पफुल लगे तो इसे अपने Facebook Page और अन्य Social media पर शेयर जरूर करे।
Tags:-
Types of computer in hindi pdf, history of computer in hindi, what is computer in hindi, generation of computer in hindi, classification of computer in hindi pdf, meaning of mini computer in hindi, mini computer examples in hindi, mini computer explain in hindi, mini computer information in hindi


0 Comments: